हेलो फ्रेंड्स ,
तोह कैसे हो आप लोग , तोह आज एक और नयी पोस्ट के साथ आये है हम
आज हम बात करने जा रहे भारत के फेमस कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा जो की सब टीवी पे रात में 8 : 30 बजे दिखाया जाता है। भारत के हर 10 बे घर में ये शो देखा जाता है। यह तक की ये मेरा पसंदीदा शो भी है।

इस शो में जेठा लाल का किरदार बेहद दमदार है और ये ही इस शो के मेन किरदार है। इनकी कुंडली में मुसीबत ऐसे है जसे की चिप्स के पैकेट में हवा।
ये गोकुलधाम कॉलोनी में रहते है , इस कॉलोनी को मिनी भारत भी दिखाया जाता है। इस कॉलोनी में डॉक्टर, लेखक, पत्रकार, साइंटिस्ट और ब्यापारी सब मिल जुलकर रहते है, और इस शो की सबसे मजेदार बात ये है की मुसीबत किसी पे भी आये सब मिल जुलकर हल निकल लेते है।

और हा एक मजेदार बात और ये है की इस कॉलोनी में टापू सेना रहती है , इस टापू सेना है हेड टिपेन्द्र जेठा लाल चम्पकलाल गदा उर्फ टप्पू है , ये इस कॉलोनी के आल राउंडर है। टप्पू सेना में 5 लोग है। टप्पू ,सोनू , पिंकू ,गोगी और गोली। टप्पू सेना केसा भी काम कर सकती है।

चम्पकलाल जयंतीलाल गदा इस शो में सबसे बुजुर्ग है शो में सब लोग इनका बहुत सम्मान करते है इनके पास हर मुश्किल का हल होता है चम्पकलाल जयंतीलाल गदा हमेसा गाँधी जी की राय पे चलते है और ये अपने पौते टप्पू से बहुत प्यार करते है।

जब भी चम्पकलाल 2 से 3 दिन के लिए बाहर जाते है तोह इनके दिमाग में सब से पहले पार्टी सर्टि करने का बिचार आता है, पर जब भी ये पार्टी करने जाते है तोह इनको कोई ना कोई इन सबको पार्टी करने से रोक लेता है।

1- दिलीप जोशी — जेठालाल चम्पकलाल गड़ा
2- दिशा वकानी — दया जेठालाल गड़ा
3- शैलेश लोधा — तारक मेहता
4- नेहा मेहता — अंजलि तारक मेहता
5- राकेश जोशी— टीपेन्द्र जेठालाल गड़ा / टप्पू
6- अमित भट्ट — चम्पकलाल जयन्तीलाल गड़ा
7- तनुज महाशब्दे — कृष्णन सुब्रमनियम अय्यर
8- मूनमून दत्ता — बबीता कृष्णन अय्यर
9- मन्दार चंदवादकर — आत्माराम तुकाराम भिड़े
10- सोनालिका जोशी — माधवी आत्माराम भिड़े
11- निधि भानुशाली — सोनालिका आत्माराम भिड़े / सोनू
12- गुरुचरण सिंह — रोशन सिंह हारजीत सिंह सोढ़ी
13- समय शाह — गुरुचरण सिंह सोढ़ी
14- आज़ाद कवि — हंसराज हाथी
15- अंबिका रंजनकर — कोमल हंसराज हाथी
16- कुश शाह — गुलाबकुमार हंसराज हाथी / गोली
17- श्याम पाठक — पत्रकार पोपटलाल पांडे
18- घनश्याम नायक — नट्टू काका
19- तन्मय वेकरिया — बाघा / बाघेश्वर
20- प्रिया आहूजा राजदा — रीता श्रीवास्तव
21- दया शंकर पांडे — निरीक्षक चालू पांडेय (झूठ बोलोगे तो पड़ेंगे डंडे)
22- मयूर वकानी — सुन्दरलाल
23- अभिजीत संभाजी मोर — बका जोशी (सुन्दर का दोस्त)
The Family Man Season 2 Release Date
Published by
Top Trending Blog Team